Kanika Kapoor के साथ Hotel Taj में उनके साथ ठहरा युवक लापता | Ojas Desai | Boldsky

2020-03-23 155

The Lucknow police are now frantically searching for a Mumbai based entrepreneur, Ojas Desai, who was present with singer Kanika Kapoor at Hotel Taj and left the city on March 16.While the police have tracked over 260 people who interacted with the singer but Ojas Desai has remained untraceable.

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ होटल ताज में उनका परिचित एक युवक भी ठहरा था, जो अब लापता है। छानबीन में पुलिस को इसकी जानकारी हुई है। सरोजनीनगर पुलिस रविवार को कनिका के घरवालों के बयान दर्ज करने वाली थी। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि कनिका 14 मार्च को सुबह 11 बजे के करीब अपने दोस्त ओजस देसाई के साथ ताज होटल पहुंची थीं। 16 मार्च को दोनों ने होटल से चेकआउट किया था। पुलिस ओजस से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस को यह पता नहीं चल सका है कि ओजस कहां है और उसने अपनी स्कैनिंग कराई की नहीं।

#Kanikakapoor #Bollywoodsinger #Friendmissing